खबर शेयर करे -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद  सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की टीमों ने कोचिंग सेंटरों का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट – नरेश सिंह बिष्ट 

 हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद आज सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई के नेतृत्व में नगर निगम,फायर डिपार्टमेंट, विकास प्राधिकरण,शिक्षा विभाग और पुलिस द्वारा शहर भर के कई कोचिंग सेंटर में औचक निरीक्षण किया गया।

कुछ कोचिंग सेंटर बेसमेंट में संचालित होते हुए पाए गए जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने कोचिंग सेंटर के संचालक के प्रति अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पूरे राज्य भर के कोचिंग सेंटरो के औचक निरीक्षण और चेकिंग किए जा रहे हैं।

ऐसे में डीएम नैनीताल के निर्देश पर एक कमेटी बनाई गई है जिसपर कार्यवाही की गई है।

शहर भर के तमाम ऐसे कोचिंग सेंटर या शिक्षण संस्थान जो बेसमेंट में चल रहे हैं उनमें मनको को पूरा किया जा रहा है या नहीं इसको देखा जा रहा है।

ऐसे में आज नवाबी रोड महिला डिग्री कॉलेज के पास एक बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर कई सारी गड़बड़ियां पाई गई।

यह भी पढ़ें  सतीश चन्द्र पाण्डेय (समाजसेवी) ने फिर दिखाई मानवता

जिसमें कोचिंग सेंटर के संचालक को तत्काल सारी गड़बड़ियों को ठीक करने के निर्देश दिए हैं।

उसके बाद ही कोचिंग सेंटर का संचालन करने को कहा गया है।