खबर शेयर करे -

हल्द्वानी‌। होली ग्राउंड में स्थापित भक्त प्रहलाद की मूर्ति को उस क्षेत्र में स्थापित किया गया था, जहां तनाव की स्थिति पैदा हुई थी।

जिससे आसपास के व्यवसायीयों और क्षेत्र की जनता के बीच सूचना बैठक हुई और वहां तक ​​पहुंच गई।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, सीओ नितिन लोहानी, हल्दवानी, हल्द्वानी थाने सहित आसपास के थानों  की पुलिस  टीमें भी पहुंचीं।

जहां स्थिति पर प्रशासन और पुलिस ने नियंत्रण कर लिया, प्रह्लाद की मूर्ति निर्माता खंडित जाने गए।

लोगों में काफी सारे लोग शामिल हैं और इसके पीछे के लोगों के हाथों का पता चलता है कि होली ग्राउंड के पास कई सारे लोग फलों का ठेला लगाते हैं।

ऐसे में उनसे भी पूछताछ की जाएगी प्रशासन ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है और लोगों को समझा कर घर भेज दिया गया है।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने कहा कि स्थिति चेक की जाएगी जो इसके पीछे भी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : व्यापारियों ने कल बाजार बंद का फैसला लिया वापस, खुला रहेगा मार्केट,जानिए क्यों बनी थी भ्रम की स्थिति