हल्द्वानी। गांधी नगर, वार्ड नंबर 27 में एक अहम सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें क्षेत्रवासियों ने अपने विचार साझा किए। इस सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। जहां जनता का अपार समर्थन प्राप्त हुआ।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलूटिया, मुकुल नाथानी जी, हिमांशु सैलानी जी, सोनू नौला जी, गौरव राज जी, शिवम् कुमार जी, रोहित कुमार जी, सुमित कुमार जी, शुभम पाल जी, नितिन पाल जी, राहुल सोनकर जी, हरिकिशन जी, बृजेश चौधरी जी, विकास कुमार जी, सौरभ नोदी जी, राज जी, आदेश जी, रिंकी जी, कुणाल जी, मुकुल कुमार जी, अनुराग जी, मुनि देवी जी, सविता देवी जी, ज्योति मुकुल जी, पूनम पाल जी, मोनिका अनुराग जी, सोनम विकास जी आदि लोग मौजूद रहे ।
