हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी के लिए मतदान जोर शोर से चल रहा है ।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने छडेल स्थित प्राथमिक विद्यालय के पोलिंग बूथ पर अपना मतदान किया तो वहीं हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सुभाष नगर स्थित विवेकानंद स्कूल में बने पोलिंग बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इसके अलावा भाजपा के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने भी अपने परिवार सहित मतदान कर चुके है।
इस दौरान कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस बार जनता परिवर्तन के लिए वोट कर रही है और जनता चाहती है कि उनको ऐसा मेयर मिले जो दिन-रात उनकी समस्याओं के लिए गंभीर रूप से काम करता रहे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोगों में परिवर्तन की लहर दिखाई दे रही है उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व पर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।
गौरतलब है कि हल्द्वानी नगर निगम में 289 पोलिंग बूथ हैं।
जिसमें 2 लाख 43 हजार मतदाता 60 वार्ड में 238 पार्षद प्रत्याशी और 10 मेयर प्रत्याशियों के लिए मतदान कर रहे हैं।
