हल्द्वानी। विश्व ऑटिज्म दिवस पर ऑटिज्म जागरूकता का प्रतीक नीली रोशनी पहली बार हल्द्वानी नगर निगम भवन में जगमगाई । उत्तराखंड में ऑटिज्म दिवस पर पहली बार किसी भवन को इस तरह से रोशनी में जगमगाया जा रहा है।
दुनिया में हर साल 2 अप्रैल को ‘वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे मनाया जाता है। हल्द्वानी शहर में भी बुधवार को रोशनी सोसाइटी की ओर से नगर निगम में ऑटिज्म day मनाया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि मेयर गजराज सिंह विष्ट ..अति विशिष्ट अतिथि डॉ कांडपाल , विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी नैनीताल विश्वनाथ गौतम,विशेष आमंत्रित सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली , हाईकोर्ट उत्तराखंड एवं एडमिन टीम हल्द्वानी आनलाइन ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई ।
कार्यक्रम की शुरुआत रोशनी सोसायटी की अध्यक्षा शिवानी पाल द्वारा सभी उपस्थित मेहमानों का स्वागत कर किया गया और रोशनी सोसायटी का विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के 2011 से निरंतर प्रयास को उपस्थित मेहमानों के सामने रखा ।
वहीं मुख्य अतिथि मेयर गजराज सिंह विष्ट ने बच्चों को विश्व आटिज्म दिवस की शुभकामनाएं दी और नगर निगम हल्द्वानी की तरफ से हमेशा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समर्थन और सहयोग का भरोसा दिलाया।
साथ ही अति विशिष्ट अतिथि DR. KANDPAL ने बच्चों में छुपी प्रतिभा को बाहर निकाल कर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया।
तो वहीं विशिष्ट अतिथि विश्वनाथ गौतम ने DDRC में शुरू होने वाले थैरेपी सेंटर और अन्य लाभकारी योजनाएं बतायीं जहां विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पूरा सहयोग किया जा रहा है।
