खबर शेयर करे -

विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए डॉ अंबेडकर मिशन फाउंडेशन द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया 

रिपोर्टर : नरेश सिंह बिष्ट

हल्द्वानी। विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए डॉ अंबेडकर मिशन फाउंडेशन द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया गया।

जिसमें सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी-एसटी समुदाय के आरक्षण संबंधित प्रदत्त अभीनिर्णय को निष्प्रभावी करने के लिए सदन में विधेयक लाने की मांग की।

अनुसूचित समाज के लोगों ने कहा कि आज तक कोई भी सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति का निर्धारण आरक्षण कोटा पूर्ण ही नहीं कर पाई है जो कि इन वर्गों के साथ अन्याय है।

यह भी पढ़ें  नैनीताल : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी गाड़ी, चालक घायल, किया रेफर...

ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1 अगस्त को किए गए निर्णय पर अनुसूचित समाज एक स्वर में प्रधानमंत्री से विधेयक लाकरबी इस फैसले को निष्प्रभावी बनाने की मांग कर रहा है।