हल्द्वानी। मोनू पुत्र चंद्रपाल निवासी राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 13 राजपुरा द्वारा
तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में घर के अंदर घुसकर मोबाइल फोन व नगदी की चोरी कर ली गई है।
तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा फिर नंबर 338/2025 धारा 305 ,331 का खंड 4 bns बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
मामले की विवेचना उप निरीक्षक कृष्णागिरी द्वारा संपादित की गई दौराने विवेचना दिनांक 9.10.2025 को पूछताछ अथक प्रयास से मुकेश वर्मा उर्फ चिकारा पुत्र विष्णु वर्मा निवासी धान मिल नियर चौकी मंडी हल्द्वानी को चोरी किए गए आईफोन मोबाइल के साथ गोला नदी के पास राजपुरा से मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।












