ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 उत्तराखण्ड रजत जयन्ती-2025 के उपलक्ष्य में एमबी इंटर कॉलेज मैदान में पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सम्मेलन में सम्मिलित होने वाली (बसों) हेतु रूट प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था

बरेली रोड से सम्मेलन में सम्मिलित होने वाली समस्त बसें मंडी तिराहा से सिंधी चौराहा होते हुए रोडवेज से तिकोनिया चौराहा से डिग्री कॉलेज गेट पर पूर्व सैनिको को उतार कर ठंडी सड़क/वुड पैकर के पीछे पार्किंग स्थल में पार्क होंगी।

पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले चौपहिया/दुपहिया वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था

| कार्यकर्ताओं के चौपहिया वाहनों को एमबी इंटर कॉलेज ग्राउण्ड में किया जायेगा।

| अधिकारियों / कर्मचारियों के चौपहिया वाहनों को एमबी इंटर कॉलेज परिसर में पार्क किया जायेगा।

। पूर्व सैनिकों के चौपहिया वाहनों को एमबी डिग्री कॉलेज ग्राउण्ड / शिव सुन्दरम बैंकेट हॉल दोनहरिया /ठंडी सड़क एवं नैनीताल रोड के वायी ओर पार्क किया जायेगा।

| समस्त दुपहिया वाहनों को एमबी इंटर कॉलेज ग्राउण्ड / खालसा इंटर कॉलेज ग्राउण्ड एवं ठंण्डी सड़क में पार्क किये

जायेंगे।

रामपुर रोड से सम्मेलन में सम्मिलित होने वाली समस्त बसें आईटीआई तिराहा कैंसर अस्पताल तिराहा – भारद्वाज मेडिकोज तिराहा मुखानी चौराहा-जगदम्बा नगर पानी की टंकी के पास स्थित श्री श्री गणपति बैंकेट हॉल एवं सैकेट हार्ट स्कूल की पार्किंग में पार्क होंगी एवं शेष बसें रमन बलुटिया के प्लॉट एवं पनचक्की के पास स्थित खाली प्लॉट में पार्क होंगी।

कालाढूंगी / रामनगर की ओर से सम्मेलन में सम्मिलित होने वाली समस्त बसे लालडॉट तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए जगदम्बा नगर पानी की टंकी के पास स्थित श्री श्री गणपति बैंकेट हॉल एवं सेक्रेट हार्ट स्कूल की पार्किंग में पार्क होंगी एवं शेष बसें रमन बलुटिया जी के प्लॉट एवं पनचक्की के पास स्थित खाली प्लॉट में पार्क होंगी।

चोरगलिया / सितारगंज एवं पर्वतीय क्षेत्रों से सम्मेलन में सम्मिलित होने वाली समस्त बसें चोरगलिया रोड से नारीमन तिराहा कॉलटैक्स तिराहा-हाईडिल तिराहा सौरभ होटल/ठंडी सड़क पर पूर्व सैनिकों को उतारकर परख इमेजिंग सेंटर/ठंडी सड़क में पार्क होंगी।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल 2 नवंबर 2025

You missed

error: Content is protected !!