ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ शाखा लालकुआं ने उत्तराखण्ड जल संस्थान हल्द्वानी ग्रामीण (लालकुआं)  से अपने सात बिन्दुओं हेतु दो दिवसी धरना प्रर्दशन किया गया ।

जिसमें अधिशासी अभियन्ता के अदेशानुसार  कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया और श्रमिकों द्वारा गेट के बाहर रोड पर वैकर चला दिया ।

जिसमें उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी व पूर्व दर्जा प्रान्त राज्य मंत्री  हरीश पनेरु  की मध्यस्ता में अधिशासी अभियन्ता  से वार्ता की गयी जिसमें  सात बिन्दुओं पर वार्ता थी।

यह भी पढ़ें :  पंचायत चुनाव पर जल्द साफ होगी तस्वीर, कैबिनेट बैठक में निर्णय संभव

उसमें अधिशासी अभियन्ता द्वारा लिखित रूप में आश्वस्त किया गया यथाशीघ्र समस्या का निवारण कर किया जायेगा।  हरीश पनेरु का आजीवन आभारी रहेगा।

जिन्होंने दूर-दुरुस्त क्षेत्र से आकर श्रमिको की समस्यायों का निवारण कराया धरने पर उपस्थित पचास श्रमिक उपस्थित रहे।

① प्रान्तीय अध्यक्ष संजय कुमार, प्रात्तीय कोषध्यक्ष, श्याम सिंह संचल, कुमाऊ अब्दुल कध्यक्ष श्री गिरीश चन्द, शाखा अध्यक्ष घनश्याम सिंह कोषाध्यक्ष सुकेश पनेरु, हन्हाती शाखाध्यक्ष महेश चंद्र हत्हान शाखा सचिव पवन चाह लक्ष्मी दत्तववखेती, केवल हिवेडी, किन चड, शिव राह, शाखा सचीत, गेजे पचवबई अडि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!