खबर शेयर करे -

राज्य में बढ़ते महिला अपराधों और कल महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ रुद्रपुर में पुलिस द्वारा किए गए गलत व्यवहार के विरोध में किया प्रदर्शन 

रिपोर्टर : नरेश सिंह बिष्ट 

 हल्द्वानी। आज यूथ कांग्रेस ने राज्य में बढ़ते महिला अपराधों और कल महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ रुद्रपुर में पुलिस द्वारा किए गए गलत व्यवहार पर डिग्री कॉलेज से लेकर एसडीएम कोर्ट तक जुलूस निकाला और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में यह जुलूस निकाला गया।

यह भी पढ़ें  रानीखेत : संयुक्त मजिस्ट्रेट ने भू-स्खलन के बाद तत्काल प्रभाव से अस्पताल कराया खाली, ओपीडी रहेगी बंद

इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा राज्य के अंदर महिला अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लेकिन राज्य सरकार महिला अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

वही कल महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के द्वारा महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर रुद्रपुर में किए गए।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा ज्योति रौतेला के साथ किए गए गलत व्यवहार को लेकर भी कांग्रेस नेताओं ने अपना विरोध जताया है।

उन्होंने कहा सरकारी आती जाती है लेकिन पुलिस को तो समझ कर कार्रवाई करनी चाहिए।