लामाचौड़ क्षेत्र की सबसे पौराणिक रामलीला कमेटी श्रीचारधाम मंदिर गुजरौड़ा के अध्यक्ष बने हेमू पडलिया
हल्द्वानी। रामलीला कमेटी श्रीचारधाम मंदिर गुजरौड़ा(हल्द्वानी) में आगामी रामलीला मंचन हेतु कमेटी का गठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में हेमू पडलिया को निर्वाचित किया गया !! जानकारों द्वारा बताया गया कि 50 से अधिक वर्षों से यहाँ पर रामलीला का मंचन होते आ रहा है।
वहीं महाप्रबंधक जमन सिंह निगल्टिया, प्रबंधक पंकज जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवल सती, उपाध्यक्ष देव बिष्ट, सचिव गोपाल पडलिया, उपसचिव चेतन जोशी, कोषाध्यक्ष प्रमोद पलड़िया, मेला इंचार्ज तिलकराज किरौला, सह मेला इंचार्ज मुकेश भट्ट को चुना गया !!