कोतवाली की बैरक में फांसी लगाकर दरोगा ने किया सुसाइड
उत्तर प्रदेश। रामपुर के दरोगा ने कोतवाली की बैरक में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर का है। रामपुर के स्वार कोतवाली में एक दरोगा ने बैरक के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक दरोगा नायब खान (45) की पहचान 94वें बैच के पुलिस अधिकारी के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है यह घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे की है। दरोगा ने अपनी दूसरी पत्नी से फोन पर बातचीत के बाद फोन बंद कर दिया था, जिसके बाद उनकी पत्नी को शक हुआ और उसने थाने को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने बैरक का दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर दरोगा का शव फंदे से लटका हुआ पाया।
दरोगा नायब खान ने अपनी दूसरी पत्नी से फोन पर बातचीत के दौरान विवाद हुआ था। इसके बाद उन्होंने फोन बंद कर दिया और बैरक में चले गए। जब उनकी पत्नी को अनहोनी का शक हुआ, तो उसने कोतवाली के नंबर पर फोन करके दरोगा से बात कराने का अनुरोध किया।
साथी पुलिसकर्मियों ने बैरक का दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर दरोगा का शव फंदे से लटका हुआ पाया। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।नायब खान फर्रुखाबाद के रहने वाले थे, लेकिन उनका परिवार बरेली में रहता है। उनकी पहली पत्नी और दो बच्चे (10 साल का बेटा असद और 7 साल की बेटी एलेना) भी बरेली में रहते हैं। दूसरी पत्नी औरैया में रहती है। परिजनों के अनुसार, दरोगा और उनकी दूसरी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आत्महत्या से ठीक पहले हुई बातचीत के दौरान भी दोनों के बीच तनावपूर्ण बहस हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव और सीओ अतुल कुमार पांडे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरोगा के परिजनों को घटना की सूचना दी।
एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि आत्महत्या के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पारिवारिक विवाद को प्रमुख वजह माना जा रहा है।
दरोगा नायब खान मंगलवार रात को अपनी पहली पत्नी तहमीना उर्फ शिम्मी के साथ बरेली के ब्रह्मपुरा इलाके में सहरी खाकर रोजा रखा था।
सुबह उन्होंने पत्नी को बताया कि उन्हें किसी केस में 164 का बयान दर्ज कराना है और इसके बाद वे स्वार कोतवाली के लिए रवाना हो गए। दोपहर में उनके परिजनों को उनकी आत्महत्या की सूचना मिली।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।