ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के कमेटी लाइन में पहली बार हर वर्ष की भांति इस बार भी होली मनाई गई

पुरुषों के साथ-साथ पहली बार महिलाएं और बच्चों ने भी बढ़ चढ भाग लिया होलिका दहन में शामिल हुए।

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नैनीताल में बरसो पुरानी परंपरा में पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चों ने भी पहली बार बढ़ चढ़कर भाग लिया एक तरफ कतार में पुरुष होली गा रहें थे तो दूसरी तरफ महिलाएं और बच्चे भी कतार में खड़े होकर होली गा रहे थे।

होलिका दहन के अंत तक पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चों ने भी खूब होली गाई। इस दौरान होली को देखने कहीं पर्यटक शामिल हुए।

यह भी पढ़ें :  परिवहन विभाग के सहायक निरीक्षक को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

होली की पुरानी परंपरा आज भी जीवित है स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने अभी होली में आनंद लिया पुलिस प्रशासन के सहयोग से दो महिलाएं पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। कल उत्तराखंड में होली धूमधाम से खेली जायेगी।

कार्यक्रम में शामिल थे श्री दीवान सिंह बिष्ट श्री दयाल कांडपाल, दयाल सिंह गोसाई, प्रमोद चंद्र, दीपक ठठोला , प्रताप राठौड़, दीपक राठौड़, अनिल रावत, सोनू रावत, सोनू बिष्ट , यशु बिष्ट अधिवक्ता नितिन कार्की , भारत गोसाई, सोनू गोसाई, सिद्धांत बिष्ट, कार्तिक बिष्ट, ऋतिक बिष्ट सदाब खान, दीपक ठठोला जगदीश ठठोला, गुड्डू ठठोला दिनेश जोशी,और महिलाओं में जानकी ठठोला, कमला राठौर, मुन्नी गोसाई, पूनम गोसाई, बिना रावत, शशि गोसाई,सीमा कड़ाकोटी, पूनम बिष्ट, आशा ठठोला, आनंदी भंडारी, मानसी राठौर, अन्य बच्चे मौजूद थे।

You missed

error: Content is protected !!