ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र में सुतनेरा गांव में एक दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है। प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद में एक पिता ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी की लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

आरोपी पिता घटना के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और रोजा पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए।

मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सुतनेरा गांव में रहने वाले नूर मोहम्मद के घर यह सनसनीखेज वारदात हुई। नूर मोहम्मद अपनी 17 वर्षीय बेटी रूबी, बेटे कुर्बान और बहू सलमा के साथ रहते थे।

सुबह कुर्बान ऑटो लेकर काम पर चला गया, जबकि सलमा कपड़े धोने घर के बाहर चली गई। घर में अकेली रूबी एक युवक से मोबाइल पर बात कर रही थी।

पिता नूर मोहम्मद ने बेटी को टोका लेकिन रूबी ने बात बंद नहीं की। इससे गुस्साए पिता ने लाठी उठाकर उस पर ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिए। उन्होंने रूबी का गला भी घोंटने की कोशिश की और सिर पर डंडे बरसाए। कुछ ही मिनटों में रूबी की मौत हो गई।

‘ससुर ने कहा- जो किया, अच्छा किया’

चीख-पुकार सुनकर बहू सलमा घर के अंदर दौड़ी। अंदर पहुंचते ही उन्हें रूबी मृत अवस्था में पड़ी दिखी, जबकि नूर मोहम्मद के हाथ में डंडा था।

सलमा ने ससुर को टोका तो आरोपी ने कहा, जो किया अच्छा किया। सबके सामने चिल्ला-चिल्लाकर कहेंगे कि मैंने ही मारा है।

बहू ने बताया कि रूबी का चाल-चलन ठीक नहीं था। वह पिता को टोकने पर अपशब्द कहती थी और बोलती थी, तुम मेरे पिता नहीं हो, हम तुम्हारी बेटी नहीं।

जो दिल करेगा, वही करेंगे। रूबी गांव के एक युवक से प्रेम करती थी और फोन पर अक्सर बात करती रहती।

बहू सलमा ने खुलासा किया कि रूबी के भाई कुर्बान ने अपनी बहन की खुशी के लिए उसी युवक से रिश्ता तय कर दिया था। रिश्ता तय करने के बाद दोनों पक्षों के लोग घर आ चुके थे।

गांव के सभी सदस्य इस रिश्ते से सहमत थे लेकिन पिता नूर मोहम्मद इससे नाराज थे। रूबी भी जिद पर अड़ी थी और कहती थी, हम सिर्फ उसी से शादी करेंगे चाहे मार ही डालो। कहीं और शादी नहीं करेंगे।

पुलिस जांच में भी सामने आया कि मृतका रूबी का कहीं रिश्ता तय था। उसके पास दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह कई युवकों से बात करती थी, जिसका पिता पुरजोर विरोध करता था।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया, थाना रोजा क्षेत्र में पिता द्वारा पुत्री की हत्या की सूचना मिली।

घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। आरोपी नूर मोहम्मद की तलाश में कई पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  कुमाऊं में भीषण हादसा, द‍िल्‍ली जा रही टैक्‍सी खाई में ग‍िरने से मह‍िला समेत दो लोगों की मौत

You missed

error: Content is protected !!