ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 हल्द्वानी। चौसला गांव में बाहरी व्यक्तियों द्वारा लगातार खरीदी जा रही जमीन और डेमोग्राफिक चेंज को लेकर हल्द्वानी तहसील में हिंदूवादी संगठनों ने मिलकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान शिकायतकर्ता विपिन पांडे ने बताया कि उनके द्वारा चौसला गांव में 1 साल पूर्व डेमोग्राफिक चेंज होने और बाहरी व्यक्तियों द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन खरीद कर रजिस्ट्री किए जाने की शिकायत की गई थी, लेकिन उसके बावजूद भी बाहरी व्यक्तियों द्वारा रजिस्ट्री किए जाने का सिलसिला नहीं रोका गया और इन सब में स्थानीय जिला प्रशासन की भूमिका भी संदिग्ध है।

लिहाजा पूरे मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर आज तहसील परिसर में पूरे दिन गहमा गहमी और हंगामें का माहौल रहा ।

अंत में शिकायत कर्ताओं ने मांग की की संबंधित क्षेत्र में लगी फैक्ट्री को 2 दिन के भीतर सील करने और 15 दिन के भीतर जमीन पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।

वहीं उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा का कहना है कि संबंधित मामले में जांच करके रिपोर्ट कुमाऊं कमिश्नर को सौंप दी गई है और संबंधित अतिक्रमण और बाहरी व्यक्तियों द्वारा खरीदे गए मामले में वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर किशोरी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
error: Content is protected !!