ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। शहर के प्रतिष्ठित विक्रम विंटेज होटल में नैनीताल बैंक ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा एक भव्य समारोह में नव नियुक्त प्रबंध निदेशक  सुशील कुमार लाल और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में  कुलदीप सिंह  का स्वागत समारोह हुआ ।

समारोह का संवहलन करते हाई एनबीओए के पदाधिकारियों ने और प्रबंधन के कुख्य अधिकारियों ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा नव नियुक्त अधिकारियों का स्वागत सम्मान किया और बाईट वित्त वर्ष के बैंक के व्यवसाय के प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी ।

बैंक के वर्तमान प्रबंध महानिदेशक  निखिल मोहन जी ने नव नियुक्त अहफ़िकारियों का यूनियन के पदाधिकारियों से परिवाय अक्रवाया और उन्हें आश्वासन दिया कि पूर्व की भाँति एनबीओए प्रबंधन का बैंक की उन्नति व्यवसाय पैचपन और बैंक की उन्नति में अपना सहयोग और पूर्ण योगदान अनवरत जारी रखेगी।

इससे पूर्व बैंक के मुझ्या कार्यालय प्रबंधन और एनबीओए के पदाधिकारियों के बीच विगत वित्त वर्ष के वैंक के कार्यकलापों पे और उपलब्धियों पाए विवेचना की गई और अधिकारियों यूनियन डीआरए अधिकारियों के लिए दी जाने वाली भत्ते और सुविधाओं में बढ़ौट्री के लिए अनुमोदन हुआ।

जिसमें से कुछ मैंगो का मान लिया गया उर कुछ अमंगों केआर लोये जरूरी कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया ।

गौर तलब है कि पदोन्नति के पश्चात वर्तमान ceo श्री निखिल मोहन जी CGM के पद पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पुनः लौटने के आदेशों के इंतज़ार में हैं ।

इसी सीगेट समारोह में उन्होंने भाषण के दौरान बैंक दमें बिताए अपने तीन सालों के सुखद अनुभव का वृत्तांत साझा किया ।

समारोह के दौरान उक्त पकड़ाधिकारियों के अलावा यूनियन और प्रबंधन के कई गणमान्य विस्क्टी मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 20 अप्रैल 2025
error: Content is protected !!