ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल राज भवन मार्ग में केन्फील्ड हॉस्टल के समीप जंगल में आग लगी

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल। राजभवन मार्ग में केन्फील्ड के जंगल में आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद वन विभाग और दमकल की टीम मौके पर पहुँची और आग बुझाने में जुट गई। 

        वन विभाग और दमकल की टीम को आग पर काबू पाने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ी। 

     नैनीताल के केन्फील्ड होस्टल के जंगल में आग लग गई। अराजक तत्वों द्वारा राजभवन

मार्ग में जंगल मे आग लगाई गई। जिसके बाद वन विभाग और दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुँची और आग बुझाने में जुट गई।

आग देखते ही देखते केन्फील्ड होस्टल की तरफ बढ़ती चली गई।

वही दोनों टीमों ने पहाड़ पर चढ़ कर कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी संतोष गिरी, त्रिलोक बोरा, संतोष जोशी, गिरीश आर्य ,हरिश्चंद्र आर्य, नारायण चंद्र, दिव्यांशु आर्य, आशीष जोशी, दर्शन कोरंगा, रजत कुमार, मनीष आर्य और दमकल विभाग केविकाश थाप ,विरेश कुमार, रविंद्र बिष्ट, मोहन मेहता, अमरदीप सिंह आदि कर्मचारी आग बुझाने में जुटे रहे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 वेब सीरीज की शूटिंग शुरू
error: Content is protected !!