ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में तल्लीताल थाने में थाना अध्यक्ष रमेश सिंह बोरा ने टैक्सी बाइकर्स के साथ कि बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी 

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नगर के तल्लीताल पुलिस द्वारा नगर के सभी टैक्सी बाइक चालको के साथ बैठक की गई जिसमें सभी बाईकर्स को आ रही समस्याओं व उनसे कई सुझाव भी मांगे।

 तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा ने नेतृत्व में पुलिस ने नगर के सभी टैक्सी बाइक चालको के स्स्थ बैठक आयोजित की गई जिसमें पुलिस ने सभी की समस्याएं सुनी।

इस बीच पुलिस ने सभी को निर्देश दिए है कि कोई भी बाइक चालक ट्रिपल राइडिंग न करे साथ ही शराब पीकर वाहन न चलाए व ओवर स्पीड न रहे, कई पर्यटक टैक्सी बाइको का इस्तेमाल करते है जो शाम को मॉलरोड बंद होने के बाद मॉलरोड में प्रवेश कर रहे है उन्हें इस बारे में उचित जानकारी दे व हेलमेट का पूर्ण रूप से इस्तेमाल करे।

कहा कि कोई भी पर्यटक टैक्सी बाइक रेंट पर लेटे है तो उनसे पूर्ण जानकारी व उनकी आईडी ले ताकि कोई दुर्घटना होने पर उनकी जानकारी प्राप्त हो सके। वही सभी यूनियन के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया है।

उनके द्वारा शहर में बाईकर्स द्वारा नियमो का पालन करते हुए बेहतर सुविधा दी जायेगी और उनके द्वारा जाम जेस समस्याओं को नही लगाया जाएगा साथ ही वह पूर्ण रूप से पुलिस को सहयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : देर रात एक बाईक सवार युवक पैराफिट से टकराकर खाई में गिरा,
error: Content is protected !!