ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमताल ब्लाक के चाफी में बाघ ने 20 वर्षीय युवती को बनाया अपना निवाला, परिवार में मचा कोहराम,वन विभाग के खिलाफ भारी हंगामा

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला 

 भीमताल। भीमताल ब्लॉक के चांफी में हिंसक वन्यजीव ने आज तीसरी युवती को अपना शिकार बनाकर एक बार फिर सरकार की उसे पकड़ने की नीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर वन विभाग के खिलाफ भारी हंगामा करना शुरू कर दिया है।

नैनीताल जिले में भीमताल के अल्चोना गांव में आज एक बार फिर हिंसक वन्यजीव ने 20 वर्षीय निकिता शर्मा को मार दिया।

घटना के समय विपिन चंद शर्मा की पुत्री निकिता अपने घर के पास ही मौजूद थी, जब हिंसक वन्यजीव के हमले में उसको अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना की सूचना ग्राम प्रधान ने ब्लॉक प्रमुख को दी जिसके बाद जिलाधिकारी और वन विभाग को जानकारी दी गई। दी गई।

डी.एफ.ओ.ने घटनास्थल का दौरा किया। आदमखोर घोषित इस हिंसक वन्यजीव के गुलदार या बाघ होने की पुष्टि अभी तक वन विभाग नहीं कर सका है। हमला कर महिलाओं को मौत के घाट उतारने की इस तीसरी घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।

गुलदार को मुख्य वन संरक्षक द्वारा आदमखोर घोषित किये जाने पर उच्च न्यायालय ने भी संज्ञान लिया था। इनके व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में खड़े होने के बाद न्यायालय ने इन्हें इस हिंसक जानवर को खदेड़ने, पिंजरे में पकड़ने या ट्रेंक्यूलाइज कर रैस्क्यू सेंटर भेजने के ऑप्शन पर काम करने को कहा था।

न्यायालय ने कहा की जब मुख्य वन संरक्षण संतुष्ट होंगे तभी किसी हिंसक जानवर को मारने की अनुमाती दी जा सकेगी।

आज शाम अलचौना के ताड़ा गांव में हिंसक वन्यजीव ने घर के समीप खेत में घास काट रही निकिता पर हमला कर दिया। ग्रामीण घटना के बाद दहशत में हैं। और हिंसक वन्यजीव से राहत दिलाने की मांग कर रहे हैं।

एस.डी.एम.प्रमोद कुमार ने कहा कि घटना के समय और अब हिंसक जानवर की तलाश की जा रही है। लोग घर में ही सुरक्षित रहें और अपने मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल न जाएं, उसकी व्यवस्था गांव में ही करा दी गई है।

यह भी पढ़ें :  आर्य कन्या इंटर कॉलेज अल्मोड़ा की नई प्रबंध समिति ने संभाला कार्यभार
error: Content is protected !!