ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हरिद्वार में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां बकरीद के दिन एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नमाज अदा करके घर लौटे किशोर की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी।

आरोपी ने अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया। हत्या के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एक वर्ष पूर्व बकरा ईद के अगले दिन मोहल्ला पठानपुरा के तीन युवक गंगनहर में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान एक किशोर की गंगनहर में डूबने से मौत हो गई थी।

मृतक किशोर के पिता रियासत को शक था कि साहिल और एक अन्य किशोर उसके पुत्र की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। इसी रंजिश में उसने साहिल (17) की हत्या की साजिश रची थी।

शनिवार की सुबह पूरा मोहल्ला बकारीद की नमाज पढ़ने के लिए जा रहा था। साहिल भी नमाज पढ़ने के लिए साहिल भी मस्जिद गया हुआ था।

बकरा ईद की नमाज पढ़कर साहिल अपने घर पहुंचा। इसी दौरान वह मोहल्ले में ही अपने दोस्तों से मिलने जा रहा था।

सुबह करीब 10 बजे आरोपी बाइक पर सवार होकर साहिल के घर के पास पहुंचा। जैसे ही साहिल घर से बाहर निकला आरोपी रियासत ने उसके पेट पर चाकू ले वार कर दिया। लहूलुहान होकर किशोर सड़क पर गिर गया। इसके बाद आरोपी ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने घटनास्थल का दौरा कर मामले की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। आरोपी और मृतक साहिल के घर के आसपास पुलिस बल को तैनात है।

यह भी पढ़ें :  बहुचर्चित जमीन खरीद घोटाले की जांच करने पहुंची विजिलेंस, नगर निगम में घंटों खंगाले दस्तावेज, पटवारी से भी पूछताछ
error: Content is protected !!