खबर शेयर करे -

भीमताल। स्वतंत्रता दिवस पर रा. इ. का० बानना  भीमताल में  रंगारंग सांस्कृतिक  आयोजित किए गये।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि  हरीश पनेरू राज्य आन्दोलनकारी  को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें  हल्द्वानी की प्राचीन रामलीला में ध्वजा पूजन के साथ शुरू

प्रधानाचार्य रा०३० का० बानना अनिल कुमार कठेरिया जी द्वारा हरीश पनेरू  को शाल (अंगवस्त्र) ओटाकर सम्मानित किया व प्रतीक चिन्ह (स्मृति चिन्ह) प्रदान किया।

 हरीश  पनेरु  द्वारा विद्‌यालय के शिक्षक  शिक्षिकाओं श्री डी० सी० जोशी, श्री बी०सी० पाण्डे, श्रीमती कावेरी मनराल व डॉ. ज्योति राज प्रसाद को अंगवस्त्र ओदाकर सम्मानित किया व विद्‌यालय के होनहार मेधावी छात्र/छात्राओं को पुरस्कार व उपहार प्रदान किए जिनमें लेखन सामग्री, गिफ्ट पैक व दो स्कूल बैग थे, सम्मानित किए गए विद्‌यार्थियों के नाम निम्नवत है।

दिव्यांशु, भविष्य, विनीता रोहित, सुनील, महेश, हिमांशु, राहुल, गीता, कवितांजलि, अनिल, देवेन्द्र आदि।