ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

ऊधमसिंहनगर। एस.एस. पब्लिक स्कूल, गदरपुर के रसायन विज्ञान प्रवक्ता श्री इंद्रजीत सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान हल्द्वानी स्थित एम.आई.ई.टी. कुमाऊं में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में श्री सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी भेंट की।

इस गरिमामयी आयोजन में एस.एस.जे. यूनिवर्सिटी, अल्मोड़ा के कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट, तथा एम.आई.ई.टी. कुमाऊं के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रोफेसर बी.एस. बिष्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के तीसरे संस्करण में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए 40 शिक्षकों एवं 17 वैज्ञानिकों व प्रोफेसरों को सम्मानित किया गया।

इस सम्मान के लिए श्री इंद्रजीत सिंह ने अपने माता-पिता, बड़े भाइयों, गुरुजनों तथा प्रेरणास्रोतों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन का परिणाम है।

उन्होंने विशेष रूप से उत्तराखंड काउंसिल फॉर बायोटेक्नोलॉजी, हल्दी के सम्मानित वैज्ञानिक Dr. Maninder Mohan एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में रसायन विज्ञान के सहायक आचार्य Dr. Bharat Pandey का नाम लेकर उनके प्रेरणादायक मार्गदर्शन व समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया।

विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए श्री इंद्रजीत सिंह को ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दी हैं।

यह भी पढ़ें :  नफरत, धोखा, लालच और साजिश... पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा
error: Content is protected !!