हल्द्वानी। जिला प्रशासन द्वारा सड़क और चौराहे चौड़ीकरण कार्य किए जाने के अंतर्गत अब नरीमन तिराहे से गौला पुल तक 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जा रही है।
इसकी जद में लगभग 50 पक्के मकान अतिक्रमणकारियों के आ रहे हैं लिहाजा जिला प्रशासन ने 15 दिन तक का समय देते हुए सभी अतिक्रमणकारियों को स्वत अपने अतिक्रमण को ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं।नहीं तो बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा।
उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा का कहना है की चिन्हीकरण की कार्रवाई को पूरा करते हुए अतिक्रमण की जद में आ रहे लोगों को अपने अतिक्रमण तोड़ने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं यदि 15 दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं टूटा तो सोलवे में दिन से प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण हटाएगा।