ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। इस होली के पर्व में जोशी परिवार एवं उनके मित्र बंधु ने हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी होली का आयोजन किया।

यह होली का आयोजन पिछले 7 से 8 वर्षों से चल रहा है क्योंकि उनके पैतृक गांव करासमाफी कफ़लीगर बागेश्वर मैं मनाए जाते थे।

वहां से लोगों ने पलायन कर लिया इसका में कारण आर्थिक रूप से कमजोरी और लोगों को यातायात शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधा ना मिल पाना है।

जिसके कारण उन्होंने हल्द्वानी वह अन्य क्षेत्र की ओर पलायन किया लेकिन 2014 के बाद उसे गांव में सड़क सुविधा तो आ गई लेकिन लोगों का पलायन हद से ज्यादा हो गया।

इसी के कारण आप हर वर्ष उस गांव के लोग होली मिलन का आयोजन हल्दुचौड़ मैं किया जाता है जो कि हर दिन अलग-अलग परिवार जनों के वहां होती है।

जिसमें पूरे करासमाफी कफ़लीगर बागेश्वर के लोग एकत्रित होते हैं जो की हल्द्वानी में निवास करते हैं।

इसका आयोजन आज राधाबल्लभ जोशी जी के निवास स्थान पर किया ।

जिसमें उनके पूरे परिवारजन और मित्र बंधु आए थे ऐसे ही यह कार्यक्रम हर दिन किसी न किसी के वहां चलते रहते हैं।

यह भी पढ़ें :  बदमाशों को पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा का अल्टिमेटम, कानून से खिलवाड़ पड़ेगा भारी, अब गोली का जवाब गोली से मिलेगा
error: Content is protected !!