ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमताल में कृष्ण जन्माष्टमी की मूर्ति स्थापना के बाद आज कृष्ण महोत्सव में पूजा अर्चना के साथ भव्य रूप से हुआ समापन 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला 

भीमताल। नैनीताल के भीमताल में कृष्ण जन्माष्टमी की मूर्ति स्थापना के बाद आज कृष्ण महोत्सव में पूजा अर्चना के साथ भव्य रूप से समापन हुआ ।

कृष्ण भगवान के डोले को ढोल नगाडो के साथ नगर मे भ्रमण कराया गया और मुख्य मंच पर सुन्दर झाकिया निकाली गयी जिसमे नृत्य करते लोग ,कृष्ण लीला की झांकिया आकर्शण का केन्द्र रही ।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : अभिनव भारत के तत्वधान में तल्ली बमोरी में युवा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित

पर्यटको भी कृष्ण जन्माष्टमी में शामिल हुये झाकी में नगर के सभी वर्गो के लोग शमिल थे ।

कृष्ण भक्तों ने कृष्ण भगवान की में पूजा अर्चना करके प्रशाद चढ़ाया ।

पूरी आस्था के साथ श्री कृष्ण भगवान की मूर्तियो को भीमताल झील में शाम के समय विसर्जित किया गया ।

error: Content is protected !!