ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। उत्तराखंड सरकार द्वारा डीएसए ग्राउंड को खेल विभाग के साथ अनुबंध करने पर भाजपा मण्डल नैनीताल के निवर्तमान महामंत्री मोहित लाल साह ने उत्तराखंड सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री  रेखा आर्या और शहरी विकास विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मोहित लाल साह ने कहा डीएसए ग्राउंड खेल विभाग को हस्तांतरित होने पर स्थानीय खिलाड़ियों, व स्कूल के बच्चों को बहुत ही लाभ मिलेगा, खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

जिसके द्वारा स्थानीय खिलाड़ियों और बच्चों को अपनी प्रतिभा को राज्य,राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका प्राप्त होगा।

खेल विभाग द्वारा जारी विभिन्न प्रमाण पत्रों से स्थानीय खिलाड़ियों को भविष्य में नौकरी व अन्य राजकीय सेवाओं में लाभ होगा, क्योंकि आजतक ये सभी सुविधाएं स्थानीय निकाय व किसी भी संस्था द्वारा स्थानीय खिलाड़ियों को प्राप्त नहीं होती थी।

जबकि स्थानीय खेल मैदान सरकार की संपति है और सरकार को उसे खेल विभाग को हस्तांतरित होने पर स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर खेल विभाग की सहायता से आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में UCC के तहत अब तक 94000 आवेदन, लिव-इन रिलेशनशिप के मिले इतने मामले...
error: Content is protected !!