नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर किया कार्य बहिष्कार
रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। नगर पालिका कर्मचारियों को दो माह से वेतन न मिलने से नाराज नगर पालिका सफाई कर्मचारी और नगर निकाय कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है।
गुरुवार को सफाई कर्मचारी संघ के महासचिव सोनू सहदेव ने पालिका अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्र को ज्ञापन सौंप कर दो माह के वेतन दिए जाने की मांग की थी।
ज्ञापन के माध्यम से सोनू सहदेव ने बताया कि बीते 2 महीने से पालिका की ओर से संविदा और आउटसोर्स समेत सीजनल और नंदा देवी मेले के दौरान कार्यरत कर्मचारियों और नियमित कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया है।
जिसके चलते कर्मचारियों को परिवार के भरण पोषण में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले सप्ताह में दीपावली का पर्व है ऐसे में वेतन न मिलने से कर्मचारियों को त्यौहार मनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिसके चलते सोमवार से सभी कर्मचारी ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है।
इस दौरान सफाई कर्मचारी संघ धर्मेश प्रसाद, उपाध्यक्ष रवि कुमार, उपसचिव विक्की सीलेलान और निकाय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष गोपाल सिंह नेगी, सचिव रितेश कपिल,ईश्वरी दत्त बहुगुणा, मोहन चिनवाल हिमांशु चन्द्रा समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।