ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैना देवी मंदिर और बाबा नीब करोली महाराज कैंची धाम मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण 

नैना मंदिर के लिए 12 करोड़ और कैंची धाम के लिए 25 करोड़ का प्रस्ताव तैयार 

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। कैंची धाम और नैना देवी मंदिर को मानसखंड योजना के अंतर्गत जोड़ा गया था।जिससे इन मंदिरों के साथ-साथ आस पास के क्षेत्रों का भी सौंदर्यीकरण किया जा सके।जिससे भक्तों के साथ पर्यटकों को भी सुविधा उपलब्ध हो सके।

इसके लिए पर्यटन विभाग ने नैना देवी मंदिर के लिए 12 करोड़ का प्रस्ताव बनाया है।जिससे नैना देवी मंदिर और आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण और डीएसबी पार्किंग का उच्चिकरण का काम किया जाएगा।

 इसी के साथ कैची धाम के लिए पर्यटन विभाग ने 25 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है,जिससे कैची मंदिर के साथ आसपास के क्षेत्र में सौंदर्यीकरण, मल्टीलेवल पार्किंग, नए पुल का निर्माण और वर्तमान पुल का नव निर्माण का कार्य किया जाएगा।

पर्यटन विभाग ने मानस खंड के अंतर्गत नैना देवी मंदिर और कैची धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव बनाकर लोक निर्माण विभाग को दे दिए हैं।जिस पर लोक निर्माण विभाग ने जाँच कर शासन को प्रेषित कर दिए हैं।

लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि दोनों मंदिरों के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव पर्यटन विभाग ने लोनिवि को दे दिए हैं।

जो उन्होंने शासन को प्रेषित कर दिया है।जल्द ही बजट स्वीकृत होने के बाद मंदिरों के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  दुकान के सेल्समैन की पीट-पीटकर हत्या,दो लोग पुलिस हिरासत में
error: Content is protected !!