खबर शेयर करे -

नैनीताल में 13वीं मानसून मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों और युवाओं व बुर्जगो ने मानसून मैराथन में भाग लिया

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। 13वी मानसून मैराथन आयोजित की गई। डीएसए मैराथन में दौड़ने के लिए देश विदेश के धावकों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय युवा जुटे।
‘रन टू लिव’ संस्था द्वारा आयोजित मैरेथन में मैंन, वीमेन और वेट्रेन वर्ग में 21 किलोमीटर के 10 दस किलोमीटर, 5 किलोमीटर और रन फ़ॉर फन का आयोजन किया गया।

हिंदी सिने जगत के अभिनेता हेमंत पांडे ने दौड़ का फ्लैग ऑफ किया। धावकों ने दौड़ पूरी कर स्वर्ण, काश्य और रजत पदक जीते। 21 किलोमीटर मैन ओपन प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अरुण पाल दूसरे स्थान पर जगत सिंह तीसरे स्थान पर शिवा कुंडू रहे।

जबकि 21 किलोमीटर महिला ओपन प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रूबी कश्यप, दुसरे।स्थान पर अर्पिता सैनी जबकि रेनू सिंह ने बाजी मारी।

यह भी पढ़ें  नैनीताल : बेकरी कंपाउंड स्थित घर से चोरों ने 2 गैस सिलिंडर किये चोरी, पुलिस जुटी जांच में

21 किलोमीटर पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर रहे धावक अरुण पाल ने अपनी जीत को अपने विश्वास की सफलता बताया और कहा कि आगे वो बड़े प्लेटफार्म में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।