ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में बीडी पांडे हॉस्पिटल का 130 व जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा,

हॉस्पिटल के अधिकारियो ने और और डॉक्टरो के साथ स्टाफ के कर्मचारियों ने पूरी की तैयारी

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला 

 नैनीताल। बी डी पांडे हॉस्पिटल का जन्म दिन धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। इस के लिए हॉस्पिटल के अधिकारियो ने और और डॉक्टरो के साथ स्टाफ के कर्मचारियों ने पूरी तैयारी कर ली है। आपको बता दे कि पहले बी, डी पांडे हॉस्पिटल का बर्थडे ताल चैनल के निर्देश दीपक बिष्ट के सौजन्य से मनाया जाता था। दीपक बिष्ट का स्वर्गवास 26 – 2022 जनवरी को हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी।लेकिन अब इस कमान को संभालने के लिए डॉ महिमन सिंह दुग्खताल ने बेड़ा उठाया है। अब डॉ एम, एस दुग्खताल के संयोजक से बी, डी पांडे हॉस्पिटल का 130वा जन्मदिन कल मनाया जाएगा।

 अगर बात करें डॉक्टर दुग्खताल के व्यक्तित्व की सरल सहज व्यक्तित्व के धनी हैं। और उनके बारे में कहा जाता है कि जिला चिकित्सालय बीडी पांडे में दूर दूर से मरीज अपने आप को दिखाने के लिए उनके पास आते हैं।

रविवार हो या सोमवार हो अपनी मरीजों को देखने के लिए आते हैं। करोना काल में भी स्वास्थ्य सेवाएं अस्पताल में दी।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के 255 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र
error: Content is protected !!