नैनीताल जिला प्रशासन समाज कल्याण विभाग, रन टू लिव द्वारा नशा मुक्ति दौड़ का किया गया आयोजन
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। जिला प्रशासन,समाज कल्याण विभाग व रन टू लीव के द्वारा नैनीताल के डीएसए मैदान में नशा मुक्त अभियान के तहत 5 किलोमीटर नशा मुक्त दौड़ व नशा मुक्त होली में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ नैनीताल नगरपालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने हरी झण्डी दिखाकर किया। मेरॉथन में नगर के इण्टर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम ने बताया कि समाज कल्याण विभाग नशा मुक्ति के लिए शुरू से ही कार्य करते हुए आया है।अब विभाग नए आइडियास लेकर नए सिरे से कार्य करने जा रहा है।
उनके द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य के लिए और शिक्षा के लिए जागरूक किया जाएगा।होली पर्व को लेकर भी सभी को जागरूक किया जा रहा है बच्चों को नशे से दूर करने के लिए नशा मुक्ति दौड़ के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जा रहा है कहा कि उनका यह आयोजन सफल होता है तो वह नशा मुक्ति के लिए आगे और अधिक कार्य करेंगे।
इस दौरान मैराथन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अमन बिष्ट ने प्रथम, राघवेन्द्र बिष्ट ने द्वितीय व गोकुल बग्वाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व बालिक वर्ग में कुन्ही बिष्ट ने प्रथम स्थान,ज्योति फर्तियाल ने द्वितीय स्थान व बीना बसेड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उक्त कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम,मो.चांद,रन टू लीव सचिव हरीश तिवारी,रवि वर्मा,दिनेश बिष्ट, हेमचन्द्र आर्या,महेन्द्र सिंह बिष्ट व नन्दन सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।