ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में हिंदूवादी संगठन ने पंत पार्क में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। भारतीय संसद में हुई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और राहुल गांधी का पुतला फूंक डाला। हिंदूवादी संगठनों ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से कुछ व्यवहारिक सवाल किये।

नैनीताल के पंत पार्क में आज ‘जय श्री राम सेवा दल’, ‘विश्व हिंदू परिषद’ और उसकी इकाइयां समेत ‘हनुमान भक्त’ दल के सदस्यों ने राहुल गाँधीनक पुतला फूंका।

उन्होंने लोकसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष के हिंदुओं के खिलाफ दिए बयानों से नाराज होकर, जमकर नारेबाजी की और पोस्टर के माध्यम से संवाल किये।

उन्होंने हिंदुओं के व्यवहार, चरित्र और काम पर राहुल से कुछ संवाल पूछ डाले। विश्व हिंदू परिषद ने अपने पोस्टर में लिखा, “हिन्दू समाज अगर हिंसक होता तो क्या उसे मंदिर के लिए 500 वर्ष इंतजार करना होता ?”

“अगर हिन्दू हिंसक होता तो क्या धर्म परिवर्तन जैसी घटनाएं होती ?” “अगर हिन्दू हिंसक होता तो क्या देश का बंटवारा होता ?” “अगर हिन्दू हिंसक होता तो क्या मंदिरों के लिए कोर्ट के चक्कर लगाता ?” “अगर हिन्दू हिंसक होता तो क्या पश्चिम बंगाल में ममता राज में हिंदुओं की सरेआम हत्या होती ?” “अगर हिन्दू हिंसक होता तो ‘सिर तन से जुदा’ का नारा हिन्दू समुदाय ही लगाता”
हिंदूवादी संगठनों ने संसद में हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले राहुल गांधी से कुछ प्रश्न किये हैं।

उन्होंने पूछा है कि क्या उनके दादा फिरोज़ खान हैं, और अगर हैं तो वो गांधी सरनेम क्यों लगाते हैं, इसे हटा दजिये।
उन्होंने पोस्टरों के माध्यम से हिंदुओं से कहा है कि अभी भी अपने धर्म के लिए एक हो जाओ और अपनी जात को घर छोड़ कर आओ।

कार्यक्रम में मौजूद थे अध्यक्ष मनोज कुमार, अधिवक्ता नितिन कार्की, अनिल ठाकुर, भुवन बिष्ट, विकी वर्मा, शैलेश बिष्ट, दिव्यांशु जोशी, युवराज , कुणाल वेदी, अजय ठाकुर, पंकज भट्ट, राहुल नेगी, भावेश सोटियल, वाशु, विनोद सिंह आदि लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : क्रिसमस एवं नव वर्ष पर सरोवर नगरी का ट्रैफिक प्लान जारी
error: Content is protected !!