नैनीताल में मेट्रोपोल पार्किंग की दीवार को खतरा पैदा हुआ
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। मेट्रोपोल पार्किंग की दीवार को खतरा पैदा हो गया है। वही दीवार से लगी पानी की पाइप लाइन भी खतरे की जड़ में आ गई है।
नैनीताल के मल्लीताल स्थित मेट्रोपोल में रेटिंग वाल में जगह-जगह गड्ढे हो गए है और दीवार कमजोर हो गई है।
इसके साथ ही दीवार से लगे बड़े-बड़े पाइप लाइन भी खतरे की जड़ में आ गई है।
रिटेनिंग वाल नगर के सबसे बड़े नाले से लगी हुई है जिससे शेरवानी, रॉयल कंपाउंड, आयरपटा व् अन्य क्षेत्रों में पानी की सफाई की जाती है इन पाइपलाइन को कभी भी खतरा हो सकता है।
रॉयल कंपाउंड निवासी घनश्याम चौधरी ने कहा की दीवार के ऊपर मेट्रोपोल की पार्किंग है और भारी मालवा है जिसके पूरा भर दीवार पर पड़ रहा है।
जिस कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है, कहा कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की है लेकिन कोई कार्यवाही अब तक नही हुई है।