नैनीताल -उधम सिंह नगर से सांसद अजय भट्ट ने क्षतिग्रस्त लोवर मॉलरोड में चल रहे ट्रीटमेंट कार्य का निरीक्षण किया
रिपोर्टर गुडडू सिंह ठठोला
नैनीताल। सांसद अजय भट्ट अपने एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुँचे विधायक सरिता आर्या और हेमचंद आर्य ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने मंदिर मानस खड़ के तहत किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों के साथ ही नैनीताल की क्षतिग्रस्त लोवर मॉलरोड में चल रहे ट्रीटमेंट के कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सांसद अजय भट्ट ने कार्यदायी संस्थाओं को कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए है। ताकि पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस ने बिहार चुनांव के दौरान एसआईआर के विरोध का किया जिसका परिणाम जनता ने उन्हें बिहार चुनांव में दे दिया।
SIR का विरोध करते करते आज कांग्रेस हाशिए पर पहुँच गई है।
उन्होंने कहा SIR में असमाजिक तत्वों व देश बाहरी लोगों का चिन्हीकरण किया जा रहा है तो इससे कांग्रेस के लोगों को कोई परेशानी नही होनी चाहिए।
इस दौरान विधायक सरिता आर्या सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत जिला अध्यक्ष नितिन कार्की भाजपा नेता हेमचंद्र आर्य एसडीएम नवाजिश खलिक विश्व केतु आनंद बिष्ट भूपेंद्र बिष्ट लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

