नैनीताल नगर पालिका के अधिसाक्षी अधिकारी विनोद सिंह जीना के निर्देश के बाद नगर पालिका अतिक्रमण टीम के द्वारा माल रोड में अतिक्रमण कार्यकारियों पर की कार्यवाही।
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। नगर पालिका अतिक्रमण टीम के द्वारा माल रोड में 20 साइकिले और खुरपा ताल व्यू पॉइंट में फड़ की दुकान लगाने वाले लोगों की आठ दुकानें अपने कब्जे ली और इन लोगों को चेतावनी दी कि दोबारा इस जगह पर दुकानें ना लगाए।
अतिक्रमण टीम द्वारा माल रोड में रेलिंग किनारे खड़ी साइकिलों को जप्त किया गया टीम प्रभारी कमल कटिहार, दिनेश रत्नाकर, राजकुमार विक्की, लीलन दिवाकर चौधरी, विकास सनी, वाहन चालक दीपक मनोज, सोनू, राजा,आदि अतिक्रमण टीम मौजूद थी।