युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने हेतु नैनीताल पुलिस का अभियान जारी, लगातार हो रही तस्करों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी
SOG ने 50 नशीले इंजेक्शन व लालकुआ पुलिस ने अवैध शराब की बरामद, 2 गिरफ्तार
नशे पर वार लगातार, SOG व लालकुआ पुलिस ने 2 नशे के तस्करों की किया गिरफ्तार
नशीले इंजेक्शन का कारोबार कर युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले 1 तस्कर को SOG ने किया गिरफ्तार, 50 नशीले इंजेक्शन बरामद
लालकुआं पुलिस ने की 114 पाउच अवैध शराब बरामद
नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध अभियान प्रचलित है।
प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन तथा दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में बृजमोहन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं व राजेश जोशी प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित दिनांक 14.10.2025 को सुभाष नगर बैरियर के सामने चल रही चैकिंग के दौरान अभियुक्त विनोद शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी कफ्फूर फार्म , मोतीनगर कोतवाली लालकुआ को कुल 50 अवैध नशीले इंजेक्शन (25 Buprenorphin Injection व 25 AVIL Injection) के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त संबंध में कोतवाली लालकुआं में FIR N0- 216/25 धारा 8/22/29 एनडीपीएस अधि0 बनाम विनोद शर्मा उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा उक्त नशीले इंजेक्शन किच्छा बहेड़ी से एक व्यक्ति (जिसका नाम पता ज्ञात नहीं है मो0 नं0 बताया गया) से लाना बताया गया।
जिसके संबंध में पुलिस द्वारा मो0 नं0 के आधार पर अभियोग मे धारा 29 एनडीपीएस एक्ट बनाम किच्छा बहेड़ी की बढ़ोत्तरी की गई।
अभियुक्त पूर्व में भी 2 बार स्मैक के मामले में कोतवाली हल्द्वानी से जेल जा चुका है।
लालकुआं पुलिस ने कच्ची शराब की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को 114 पाउच कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार।
थाना क्षेत्र में चल रही सघन चेकिंग के दौरान लालकुआं पुलिस द्वारा इमलीघाट तिराहा बिन्दुखत्ता लालकुआँ से अभियुक्त कुलविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव निवासी धोराधाम किच्छा उधम सिंह नगर उम्र- 22 वर्ष को कुल 114 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में मु0अ0सं0 – 214/25 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।












