बनभूलपुरा पुलिस ने अलग अलग जगहों से 3 अभियुक्तों को सट्टा/जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार, पेन सट्टा पर्ची गत्ता व नगदी बरामद
नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा 3 अभियुक्तों को सट्टा खेलते/खिलाते हुए पाए जाने पर अलग–अलग जगहों, ख्वाजा कालोनी के पास रेलवे पटरी के पास थाना बनभूलपुरा व चोरगलिया रोड रेलवे फाटक के पास गफूर बस्ती की तरफ थाना बनभूलपुरा तथा इन्द्रानगर ठोकर के पीछे सामने रेलवे पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया, तथा उनके कब्जे से सट्टा पर्ची, पैन, गत्ता मय नगदी 3370/- रूपये बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त
1– अबरार पुत्र कय्यूम निवासी बडी मस्जिद के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा उम्र 40 वर्ष,
2–मौ0 आलिम उर्फ टीटू पुत्र स्व0 मौ0 जाकिर उर्फ छोटे – मोटे नि0 साबरी मस्जिद के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा उम्र 32 वर्ष,
3–मौ0 कमर पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी इन्द्रानगर ठोकर के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 45 वर्ष,
अभियुक्तगणों के पास से क्रमशः रू0 1230.00, रुपए 920.00, रुपए 1220.00 कुल 3370.00 रुपए तथा सट्टा पर्ची, गत्ता, तथा पेन बरामद किए गए।