नये साल जश्न मनाने को तैयार नैनीताल
रंग बिरंगी बिजली की माला से सजी माल रोड
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। नए साल के जश्न के लिए नैनीताल की मालरोड को विधुत मालाओं से सजाया गया है। तो वही पर्यटकों के लिए नैनीताल की मालरोड में संगीत की भी व्यवस्था की गई है।
नगर पालिका ने भी पर्यटक स्थलों में अलाव जलाने की व्यवस्था की है। ताकि न्यू ईयर जश्न के दौरान ठंड से राहत मिल सके।
नैनीताल में नया साल जश्न मनाने के लिए तैयार हो गया है माल रोड को जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन ने नए साल देखने के लिए पूरी तैयारी कर लिया है।
रंग बिरंगी बिजली की मालाओ से सरोवर नगरी नैनीताल को दुल्हन की तरह सजा दिया है।
2023 को अलविदा और 2024 को स्वागतम करने के लिए तैयार है नैनीताल।