खबर शेयर करे -

नैनीताल पुलिस का नशे के खिलाफ एक्शन, नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल।  प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद में नशे की अवैध ब्रिकी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व मे थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान 1 अभि0 को 3 अदद Buprenorphine इजेक्शन व 3 अदद AVIL कुल 6 नशीले इजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर नं0-169/24 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।

 गिरफ्तार अभियुक्त 
अभि0 मौ0 इकरार S/O मो0 मुन्ने R/O मोहम्मदी चौक पप्पू का बगीचा थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र -30 वर्ष।