नैनीताल में समाजसेवी कार्यकर्ता पूर्व सभासद कंपाउंड में करती है सफाई
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। रॉयल होटल कंपाउंड में रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व सभासद गजाला कमाल रॉयल होटल कंपाउंड की पूरी सफाई खुद करती है।
वही गजाला कमाल बी डी पांडे अस्पताल में मरीजों को आयुर्वेदिक चाय भी पिलाती है। और मरीजो को हाथ बनी आयुर्वेदिक चाय पीने में बहुत ही आनंद आता है। सफाई अभियान में 3 दिन से लगी है।
इस सफाई अभियान में 20 से 25 बच्चे भी गजाला कमाल के साथ देते हैं।गजाला कमाल ने कहा जब भी जिसमें समय मिलता है। मोहल्ले की सफाई में जुट जाती हूं।
कंपाउंड वाला अंदर का जो एरिया है उसमें सफाई करने में बहुत दिक्कत आती हैं। निरंतरण इस फील्ड में काम कर रही हूं और आगे भी करती रहूंगी।
लोगों को यही करना प्रेरणा देनी हैं। की अपना कूड़ा व्यवस्था जगह पर डालें कि आप स्वयं से बाहर आए और हाथ बटाएं शहर की साफ सफाई व्यवस्था और अन्य कोई मुद्दे में तो हम एक साथ काम करें मेरा यही प्रायोरिटी रहती है।
व्यवस्था में या अन्य मुद्दों पर काम करती हूं मोहल्ले के लोग भी साफ-सफाई में मेरे साथ देते हैं खासकर जो छोटे बच्चे हैं बहुत जल्दी मेरे साथ जुड़ जाते हैं स्वच्छता अभियान में और उनको भी इस चीज की प्रेरणा रहती है।
अपने स्तर पर भी काम करेंगे और हमको आने वाली जनरेशन के लिए मेरे यही संदेश है नैनीताल पर्यटन सिटी और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी इस कार्य को आपको करना है। और हमेशा करते रहिए।