ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों का संचालन समय प्रातः 7:30 बजे से 1:00 बजे तक चलता है 01 अक्टूबर से यह समय प्रातः 9:30 बजे से 3:30 तक हो जाता है।

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल द्वारा 24 सितंबर 2024 को जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को ज्ञापन देकर पड रही भीषण गर्मी को दृष्टिगत ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयो का संचालन समय प्रातः कालीन यथावत रखने का अनुरोध किया था।

जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अपनी संस्तुति के साथ संगठन का पत्र निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को अनुमति हेतु भेजा गया था मेरे द्वारा भी निदेशक प्राथमिक शिक्षा से दूरभाष पर वार्ता की गई, परंतु किसी भी स्तर से समय परिवर्तन नहीं हुआ।

छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए 03 अक्टूबर 2024 को मेरे द्वारा माननीय जिलाधिकारी नैनीताल से पुनः छात्रहित में विद्यालय संचालक समय प्रातःकालीन किये जाने का अनुरोध किया गया।

जिस पर माननीय जिलाधिकारी महोदया द्वारा शीघ्र ही छात्र का संज्ञान लेते हुए जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिये कि 15 अक्टूबर तक विद्यालय संचालक यथावत रखा जाए।

छात्र हित में जिला अधिकारी महोदया द्वारा तत्काल लिए गए निर्णय के लिए उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह का आभार प्रकट करता है।

डिकर सिंह पडियार
जिला मंत्री
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद- नैनीताल

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में अल्मोड़ा बस हादसे के मृतकों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
error: Content is protected !!