ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

तिब्बतीयों ने तिब्बत मार्किट में तिब्बत में डैम निर्माण व जेल में बंद लोगो की रिहाई के लिए तिब्बती समुदाय के लोगों ने अपनी दुकान बंद कर धरना प्रदर्शन किया

रिपोर्टर -गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नगर के मल्लीताल तिब्बती मार्किट में तिब्बतन संघर्ष संगठन द्वारा धर्मगुरु तेनजिंग छोटा के नेतृत्व में एकत्रित होकर तिब्बत समुदाय के लोगो ने तिब्बत में चायना द्वारा बनाये जा रहे डैम पर अपना विरोध जाहिर करते हुए 2 घंटे का धरना प्रदर्शन किया है।साथ ही उन्होंने भारत सरकार से चायना पर दबाव बनाकर डैम निर्माण कार्य को रोकने को लेकर मांग की है।

तिब्बती समुदाय के अध्यक्ष सरिंग टॉपगयल ने कहा कि तिब्बत में बांध परियोजना का विरोध करने पर चीन ने कम से कम 1000 तिब्बतियों को गिरफ्तार किया है।इनमें आम नागरिकों के अलावा कम से कम 100 बौद्ध भिक्षु भी शामिल हैं।

इस दौरान पुलिस ने कई बौद्ध भिक्षुओं के मारपीट भी की है। गिरफ्तार किए गए लोगों को अपना बिस्तर और खाना लाने का दबाव डाला जा रहा है।वर्षों से चायना द्वारा तिब्बतियों को अपना गुलाम बनाते आ रहा है।

अब चायना तिब्बत की सरजमी पर कब्जा कर डैम बना रहा है।तिब्बती एक बांध के निर्माण का विरोध कर रहे थे। इस बांध के कारण छह बौद्ध मठों के नष्ट होने और दो गांवों को जबरन विस्थापित होने की आशंका है।

उन्होंने भारत की मोदी सरकार से चायना पर दबाव डालते हुए तिब्बत पर डैम के निर्माण कार्य को रोकने की मांग की है साथ ही सभी बेकसूर लोगो की रिहाई की मांग की है।
धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष संगठन तसरिंग टॉपगयल,महिला संगठन,सैरिंग पेलकी, तशी टॉपगयल,टेंज़ीन चोदक, नईमा छोगदक, आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें :  बहुमूल्य जेवरात चोरी का 12 घण्टे के भीतर खुलासाः एसएसपी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

You missed

error: Content is protected !!