ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

बहुमूल्य जेवरात चोरी का 12 घण्टे के भीतर खुलासाः एसएसपी प्रहलाद मीणा के कुशल नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

एसएसपी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने बहुमूल्य जेवरात चोरी का 12 घण्टे के भीतर किया खुलासा

चोरी किये गए जेवरात और अन्य कीमती (7,90,000 रुपये) सामान बरामद

एसएसपी की पुलिस टीम ने अपराधियों के हौसले किए पस्त, 02 शातिर चोर गिरफ्तार

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 37, दमुवाढूंगा में 16 नवंबर 2024 को वादी किशन राम के घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के बहुमूल्य जेवरात, घरेलू सामान, गैस सिलेंडर और नगदी चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर चोरी का मामला थाना काठगोदाम में एफआईआर संख्या 116/2024 धारा 305/331 बीएनएस के तहत दिनॉक- 19/11/2024 को बनाम अज्ञात में पंजीकृत किया गया।

एसएसपी नैनीताल के कुशल नेतृत्व में पुलिस की त्वरित कार्यवाही

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन और सख्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक क्राइम/नगर  हरबंश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने गहन जांच और सटीक सुरागरसी करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों, गौरव कुमार (25 वर्ष) और बबलू आर्या (28 वर्ष)को वृद्धा आश्रम के पास चौफला से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें :  मुनस्यारी : जोहार महोत्सव के तीसरे दिन चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए आयोजित

गिरफ्तार अभियुक्त
1- गौरव कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी- मलूना चौफुला दमुआढॅूगॉ उम्र- 25 वर्ष
2- बबलू आर्या पुत्र स्व0 जगदीश आर्या निवासी- उपरौक्त उम्र-28 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और पूर्व में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इस बार वे चोरी का सामान लेकर लखनऊ भागने की फिराक में थे।

अभियुक्तों से बरामद माल
1. 02 अदद गलोबन्द (सोने के)
2. 03 अदद मंगलसूत्र (सोने के)
3. 02 अदद नथनी (सोने की)
4. 01 अदद अंगूठी (सोने की)
5. 01 अदद कर्णफूल (सोने का)
6. 01 अदद नोज पिन (सोने की)
7. 01 जोड़ी पाजेब (चांदी की)
8. 01 अदद घड़ी
9. 02 अदद गैस सिलेंडर (भारत कंपनी)
10. 01 एलसीडी (सैमसंग)

कीमत- लगभग 7,90,000 रुपये

एसएसपी नैनीताल की जनता अपीलः-
एसएसपी नैनीताल ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि नैनीताल पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील  कि वे अपने घरों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

error: Content is protected !!