अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय तल्ला सल्ट में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया ।
जिसमें प्रातः 11:00 बजे महाविद्यालय प्रांगण में शपथ ली गई तथा शपथानन्तर ऑनलाइन माध्यम से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में सभी छात्र व छात्राओं ने उत्सुक्ता पूर्वक प्रतिभाग किया ।
भाषण प्रतियोगिता का परिणाम-
प्रथम स्थान- अल्का मठपाल
द्वितीय स्थान- मीनाक्षी कोटिया
तृतीय स्थान- दीक्षा
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने व स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ० चन्द्रा गोस्वामी ने शुभकामनाएं प्रदान की तथा अपने अभिभाषण में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 की थीम ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ है।
इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है।
हिन्दी विभाग के प्रभारी डॉ० गिरीश चन्द्र ने कहा कि हम सभी को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए तथा देश के विकास में मार्ग को प्रशस्त करने हेतु अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए ।
राजनीति विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ० निधि ने कहा कि
भारत सरकार ने वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी ।
अतः हम सभी को इस दिन शपथ लेनी चाहिए कि हम सभी अपने मत का सदुपयोग अवश्य करेंगे । उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ० अंकित मनोड़ी द्वारा किया गया ।
इस अवसर डॉ० गरिमा पाण्डेय , डॉ० ऋतिका गिरी गोस्वामी तथा समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।
