रानीखेत। क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, थापला, रानीखेत में त्रैमासिक एक दिवसीय राजभाषा हिन्दी कार्यशाला का आयोजन ‘‘हिन्दी राजभाषा का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कैसे किया जा सकता है?‘‘ विषय पर किया गया।
जिसका शुभारम्भ प्रभारी सहायक निदेशक एवं मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत प्रभारी सहायक निदेशक द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।
हिन्दी अधिकारी, डॉ. गजेन्द्र राव, अनुसंधान अधिकारी (वन.) के द्वारा कार्यशाला का विषय परिचय दिया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में श्री नन्दकिशोर गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार, रानीखेत को आमंत्रित किया गया।
जिनके द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारी वर्ग को राजकीय कार्य हिन्दी में करने तथा प्रचार- प्रचार करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही प्रभारी सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि हिन्दी हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है।
हमें इसे बोलते समय गौरवान्वित होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान मचं का संचालन डॉ. पंकज पाण्डेय सलाहकार (आयु.) व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. तरूण कुमार, अनुसंधान अधिकारी (आयु.) द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यशाला का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया। इस दौरान संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।