भीमताल। भारत माता के सपूत असंख्य आजादी के परवानों के बलिदानों को याद करते हुए आज स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर डाट रामलीला मंच पर स्थानीय युवाओं ने बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी के तत्वाधान में भारत माता के अमर सपूतों की याद में कैंडल जलाकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिसमें बेरोजगार संघ अध्यक्ष पूरन बृजवासी, राज शेखर गिरी, शिवम मिश्रा, गौरव पांडेय, शुभम प्रधान, कौशल पांडेय, हिमांशु गिरी,आदि थे।