कोटद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सुदर्शन उपनगर की मानपुर बस्ती में शताब्दी वर्ष के अवसर पर सोमवार देर सायं को श्री विजयदशमी उत्सव के अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांत कार्यसमिति सदस्य ऋतुराज कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश काला एवं नगर कार्यवाह प्रशांत कुकरेती ने शस्त्र पूजन एवं प्रभु श्री राम व मां भारती के चित्र के समक्ष पूजन कर किया।
स्वयंसेवकों द्वारा पूर्णगणवेश में मानपुर बस्ती बेलाडाट से आंचल दूध डायरी होते हुए पदमपुर चौक से ज्ञानवृक्ष विद्यालय तक पथ संचलन किया गया।
इस दौरान बस्ती क्षेत्र की महिलाओं ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। मानपुर बस्ती में मुख्य वक्ता ऋतुराज जी ने संघ की 100 वर्ष की गौरवपूर्ण यात्रा पर प्रकाश डाला ।
उन्होंने कहा कि संघ की यह यात्रा त्याग, सेवा, अनुशासन और समर्पण का अनुपम उदाहरण है।
डॉ हेडगेवार, गुरुजी, बाबासाहब देवरास, रज्जू भैया सहित सभी संघ प्रमुखो एवं मार्गदर्शकों का स्मरण करते हुए उन्होंने संघ को घर-घर तक पहुंचाने हेतु अपने विचार रखें तथा संघ के पञ्च परिवर्तन एवं युवाओं में स्वयं का भाव एवं देशभक्ति का जागरण पर अपने विचार रखें।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि मातृभूमि की रक्षा हेतु शास्त्र के साथ शस्त्र भी जरूरी है।
कलयुग में संगठन में ही शक्ति है आज हमारे सनातन संस्कृति एवं संस्कारों का प्रभाव है कि आज विश्व के साथ देश में संघ की शाखाएं चलती है।
इस अवसर पर नगर कार्यवाह प्रशांत कुकरेती, सुदर्शन उपनगर कार्यवाह विजेंद्र मैंदोला , सह कार्यवाह रोहित बलोदी, मणिराम शर्मा, सतीश देवरानी, हिमांशु द्विवेदी, अमित कुमार सहित स्वयंसेवक 60 से अधिक स्वयंसेवक गणवेश में उपस्थित रहे ।












