ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय संगठन के छात्र छात्राओं ने बी,डी पांडे अस्पताल में किया रक्तदान

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष शार्दुल नेगी एवं नगर अध्यक्ष आयुष आर्या के नेतृत्व में एनएसयूआई एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा राजकीय चिकित्सालय बीडी पांडे अस्पताल में शनिवार को रक्त दान शिविर लगाया गया। जिसमे कई युवाओं ने ब्लड डोनेट किया। 

यह भी पढ़ें :  पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक; हर घंटे गिरेगी 5 लाशें..,BLA ने दिया ऐसा अल्टीमेटम कांप गए पाकिस्तान के आर्मी चीफ, रमजान के महीने में पाकिस्तान में पसरा मातम

इस दौरान पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर युवाओं ने रक्तदान किया है जिससे किसी को भी रक्त की आवश्यकता होने पर रक्त मिल सके। जिसमें आज करीब 20 यूनिट रक्तदान किया गया।

इस दौरान आयुष आर्य, अभिषेक आर्य,अभिषेक कुमार,रचना राजवार,काजल,ऋषि, हर्षित,निखिल रावत,तन्मय,करण,अनमोल,हिमेश,शोहेल,धीरज बिष्ट,कैलाश अधिकारी,बंटू आर्य,संजय,प्रियांशु, अंशुल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!