हल्द्वानी। 13 फिट रोड वाली कालोनी से HT लाइन को हटाने की मांग को लेकर, शासन प्रशासन के तानाशाही तरीके और महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के कारण कालोनी की महिलाओं ने बिठुरिया, बिष्टधडा, शिव शक्ति फेज 3 कालोनी में पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड के जिला अध्यक्ष और हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष के साथ दिया धरना।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करते हुए आज बिठुरिया, बिष्टधडा, शिव शक्ति फेज 3 कालोनी की महिलाओं और स्थानीय कालोनी वासियों ने अपनी कॉलोनी में धरना दिया।
धरने के दौरान महिलाओ ने कहा कि वार्ड 47 के पार्षद दीपक बिष्ट जी द्वारा झूठ बोलकर HT लाइन के पोल डलवाए गए और फिर जानबूझकर अंजान बनने का नाटक किया गया।
कालोनी वासियों को भरोसे में नहीं लिया गयाl 47 वार्ड पार्षद द्वारा कहा गया कि पहले में रोक सकता हूं लेकिन अब आप लोग सांसद/विधायक तक चले गए हें, अब में कुछ नहीं कर सकता, आप तो ढाई साल पहले मेरे पास आए नहींl वार्ड 47 के पार्षद ने झूठी रिपोर्ट शासन और कुमाऊँ कमिशनर दीपक रावत को दी।
पार्षद दीपक बिष्ट जी का कहना है कि वो पार्षद उनके वोट से नहीं बने, जबकि ये कालोनी की महिलाएँ उनके चुनाव प्रचार में गई थीl उनका ये भी कहना था कि वार्ड 46 से वार्ड 47 में लाइट नहीं आ सकती लेकिन पार्षद दीपक बिष्ट जी की पत्नी वार्ड 47 की वोटर होते हुए वार्ड 46 में चुनाव लड़ सकती है।
46 वार्ड के पार्षद पूर्व सैनिक नवीन चन्द्र जोशी जी ने महिला के सम्मान को गाली दी हैl कालोनी की महिला अंजली भाकुनी के साथ दुर्व्यवहार किया और अंजली भाकुनी की तुलना भोंकने वाले कुत्ते/कुतिया से की है।
जो निन्दनीय हैl BJP पार्टी एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं लें BJP का पार्षद एक महिला की तुलना भोंकने वाले कुत्ते से करते हैंl BJP का दोहरा चरित्र है।
महिलाओं ने कहा कि वार्ड 46 के पार्षद खुद कई दुकानों के व्यवसाय के मालिक हैं और उनके घर का गन्दा पानी सड़क पर आता हैl नगर निगम हल्द्वानी कोई कार्यवाही नहीं करता। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिएl
महिलाओं ने कहा कि कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत जी से जब महिलाएं सहायता मांगने गई तो MLA बंशीधर भगत ने सभी महिलाओं पर तंज मारते हुए कहा कि महिलाओं को रामलीला में केकयी का पाठ खेलना चाहिए।
सांसद का जब HT लाइन के लिए लिखा पत्र MLA बंशीधर भगत जी को दिखाया गया तब भी MLA बंशीधर भगत जी ने कटाक्ष करते हुए गुस्से में कहा कि जाओ सांसद से ही नाप करवा लो।
यह निंदनीय है और MLA बंशीधर भगत जी का यह तरीका महिला विरोधी हैl यहाँ तक कि कालोनी में हुई जनसुनवाई में हमारा पक्ष नहीं रखने दिया गयाl MLA बंशीधर भगत जी ने ये भी कहा कि तुम 4 लोग 40 लोगों का नुकसान कर रहे हैं।
यह दिखाता है कि MLA बंशीधर भगत जी महिला विरोधी हैं। उनका पुराना इतिहास भी महिला विरोधी टिप्पणी के कारण चर्चा में रहा है- फौजी भुवन पहाड़ी हिंदू।
इसमें एक पूर्व सैनिक गोपाल सिंह डशीला भी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे और उन्होंने महिलाओ के साथ धक्का मुक्की भी की थीl उन्होंने झूठ बोला था कि HT लाइन नहीं डलेगी, किन्तु HT लाइन डालने में पूरा योगदान दिया।
महिलाओं ने कहा कि जब वो बिजली विभाग के एक्शन गुप्ता जी से मिले थे तो उन्होंने कहा था कि आपकी सड़क मानक के अनुसार नहीं है, वहाँ HT लाइन नहीं जा सकती, जाँच कराने का आश्वासन दिया था फिर पुलिस बल बुलाकर लाइन डाल दी गयी यहाँ पर एक्शन स्तर का अधिकारी भी अपने अधिकार का उपयोग नहीं कर पाया।
जब महिलाएँ कुमाऊँ के वर्तमान कमिश्नर श्री दीपक रावत जी के जनता दरबार में गई थी, वहाँ दीपक रावत जी ने सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि को कहा था कि जहाँ से कम दूरी होगी वहाँ से वहाँ से HT लाइन डाली जाएगीl क्यों कि जिस कालोनी में लाइट में लो वोल्टेज की दिक्कत है तो उस कालोनी में HT लाइन डाली जानी चाहिए।
नारायण नगर की तरफ से आने वाली मुख्य रोड से कालोनी की दूरी नजदीक है, जबकि लंबी दूरी तय करके लाइन को डाला गया हैl झूठी रिपोर्ट दी है अधिकारी और जनप्रतिनिधि द्वारा कुमाऊँ के वर्तमान कमिश्नर दीपक रावत को फौजी भुवन पहाड़ी हिंदू ने कहा कि प्रथम दृष्टि से लगता है कि यहाँ पर भ्रष्टाचार हुआ है, जनता के टैक्स के पैसे को ठिकाने लगाने का कार्य किया गया है।
SDO B P Joshi जी ने कहा कि ये 4 लोग, 40 लोगों को डिस्टर्ब कर रहे हैंl स्टाम्प पेपर का एक मुद्दे पर भी महिलाओ से दुर्व्यवहार किया गया SDO द्वाराl महिलाओं ने बताया, SDO ने ये कहा कि मेरा समय तो पूरा हो गया है, मैंने जितना कमाना था उतना कमा लिया।
महिलाओं ने कहा कि SDO B P Joshi जी ने ये भी कहा कि पार्षद और विधायक का प्रेशर है कि HT लाइन यहीं से ले जाओl फौजी भुवन पहाड़ी हिन्दू ने कहा कि – ऐेसे SDO की सम्पत्ति की जाँच हो और उनको नौकरी से बर्खास्त करना चाहिए।
महिलाओं ने यहाँ पर जिक्र किया है JE नीरज आर्या जी बिजली विभाग काl जब महिलाएं कुमाऊँ के वर्तमान कमिश्नर श्री दीपक रावत जी के जनता दरबार में अपना समस्या देकर उनके ऑफिस से बाहर आयी तो JE नीरज आर्या जी आवेश में धमकाते हुए कहा था कि में तो HT लाइन यहीं से डाल कर रहूँगा।
पहाड़ी आर्मी उत्तराखण्ड से जिला अध्यक्ष राजेन्द्र कांडपाल ने कहा कि – यह कहना एक सरकारी कर्मचारी के लिए नियमों के विरुद्ध है और उनको द्वेष की भावना से नहीं बात करनी चाहिए जनता से ऐेसे JE को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करना चाहिए और उनकी सम्पत्ति की जांच बिठानी चाहिए।
अन्य कई मुद्दों पर महिलाओं ने आप बीती कही आज धरने का श्रीं गणेश शुभारम्भ किया गया और अब ये धरना अलग अलग जगह पर, अलग अलग तरीके से लगातार किया जाएगा।
इस धरने में पहाड़ी आर्मी उत्तराखण्ड से जिला अध्यक्ष राजेन्द्र कांडपाल , हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष फौजी भुवन पहाड़ी हिंदू और स्थानीय महिलाओं में अंजलि भाकुनी, कीर्ति शर्मा, गीता बोरा, कविता बिष्ट, पार्वती बिष्ट, मंजू माझीला, राधा रावत, जानकी दसौनि, मोहनी नेगी, चंद्रा लोहनी, भावना पलड़िया, ललिता चौहान, पूनम खेसवानी, चंपा रावत, कंचन जोशी, मोहनी कोरंगा, कमला खड़ायत, सुनीता रावत, कौशीला बिष्ट के साथ साथ अन्य कॉलोनी वासी मौजूद रहे।












