खबर शेयर करे -

नैनीताल मल्लीताल में बैकरी कंपाउंड लोग पानी के लिए तरसे

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। मल्लीताल बेकरी कंपाउंड में सवेरे से पानी नहीं आने पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों के घरों में सवेरे से पानी नहीं आ रहा है। लोगों को परेशानी हो रही है। कई लोगो के घर में रात से ही पानी नहीं आ रहा है। और तो और बेकरी कंपाउंड वासी बाजार से पानी भरकर घर को ले जा रहे हैं।

जल सस्थान के कर्मचारियों ने बताया की मेन लाइन फटने के कारण बकरी कंपाउंड में सुबह से पानी नहीं आ रहा है।

सुबह से कर्मचारी कार्य को लगे जल्दी हीं पानी की सप्लाई सुचारु हो जायेगी बैकरी कंपाउंड के अलावा आसपास के क्षेत्र भी पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है।

 

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 4 अक्टूबर 2024